Beauty

त्वचा पर गुलाब जल इस्तेमाल करने के कारगर नुस्खे खूबसूरती पर लगा देंगे चार चाँद।

त्वचा पर गुलाब जल का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है और त्वचा पर गुलाब जल लगाने के अनेक फायदे भी होते हैं। गुलाब जल त्वचा को न सिर्फ हाइड्रेट रखने का कार्य करता है अपितु यह त्वचा में निखार लाने, हेल्दी स्किन बनाने और त्वचा को साफ करने का काम भी करता है। गुलाब जल के इन फायदों को देखते हुई यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि यह त्वचा के लिए एक चमत्कारी सौंदर्य उत्पाद है। यह स्किन को ठंडक प्रदान करता है और स्किन की चमक बढ़ाने का कार्य भी करता है। बस आपको जरूरत है गुलाब जल को त्वचा पर सही तरीके से इस्तेमाल करने की, त्वचा पर गुलाब जल का सही इस्तेमाल आपकी डल और मुरझाई हुई त्वचा पर फिर से नई जान फूंक देता है। आईये जानते हैं त्वचा पर गुलाब जल इस्तेमाल करने के कुछ कारगर नुस्खों के बारे में।

त्वचा गुलाब जल
courtesy google

Contents

त्वचा पर गुलाब जल इस्तेमाल करने के कारगर नुस्खे – Benefits of Rose Water for Skin

स्किन टोनर की तरह –

* गुलाब जल को स्किन टोनर की तरह इस्तेमाल करने के लिए सर्वप्रथम थोड़ा सा गुलाब जल लेकर कॉटन पर डालें। अब इस कॉटन को हल्के हाथों का प्रयोग करते हुए अपने चेहरे पर रगड़ें। अब चेहरे पर लगे गुलाब जल को सूखने दें, आप चाहें तो बाद में चेहरा धो सकते हैं।

* थोड़े से केसर को गुलाब जल में डाल कर तब तक डूबें रहने दें जब तक कि इसका रंग नहीं बदल जाता। इसके बाद इसे एक शीशी में भर दें और रोजाना इसकी कुछ ड्रॉप्स को कॉटन में डाल कर उससे अपना चेहरा साफ करें।

मॉश्चराइजिंग के लिए –

* त्वचा पर गुलाब जल को मॉश्चराइजिंग की तरह इस्तेमाल करने के लिए 3 टेबल स्पून गुलाब जल, 1 टेबल स्पून ग्लिसरीन और 1 टेबल स्पून कोकोनट ऑयल लें। बताई गयी सभी सामग्रियों को मिलाकर एक बोतल में डाल लें और नियमित रूप से इसे अपने चेहरे पर लगाएं।

* 2 टेबल स्पून गुलाब जल में 1 टेबल स्पून आलमंड ऑयल मिलाएं और इससे अपने चेहरे और शरीर की मालिश करें।

बस इन चंद टिप्स को अपनाकर गुलाब जल से निखारें अपनी खूबसूरती को।

टैनिंग के लिए –

* त्वचा से टैनिंग की समस्या दूर करने के लिए भी गुलाब जल का प्रयोग किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए तुलसी की 10 से 12 पत्तियाँ ले और इन्हें पीस कर रोज वाटर में मिलाएं। अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर दें, इस्तेमाल करने से पहले इसे 1 से 2 घंटे के लिए फ्रिज में रखें और इस्तेमाल के बाद पुनः फ्रिज में रख दें।

* ¼ कप रोज वाटर में 1 टेबल स्पून एप्पल साइडर विनेगर और ½ चम्मच एलोवरा का रस मिलाएं। अब इसमें लैवेंडर ऑयल की 8 से 10 बूंदें डाल कर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसे प्रभावित जगहों पर लगाएं।

कील-मुंहासों के लिए –

त्वचा परत निकल आये कील मुंहसों को हटाने के लिए गुलाब जल का प्रयोग करें। इसके लिए 1 टेबल स्पून नींबू के रस में 1 टेबल स्पून गुलाब जल मिला कर मिक्स करें। अब इसे कील-मुंहासों पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में पानी से धो लें। यदि इसे लगाने से जलन महसूस हो तो इसका प्रयोग न करें।

* 1 टेबल स्पून गुलाब जल, 1 टेबल स्पून चने का आटा, 1 टेबलम स्पून संतरे का जूस, 1 चुटकी हल्दी पाउडर और आधा चम्मच ग्लिसरीन को मिला कर एक पेस्ट तैयार करें। अब इसे पिम्पल्स पर लगा कर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में चेहरा पानी से धो लें।

ये हैं सनबर्न हटाने के कारगर घरेलू नुस्खे, क्या आपने भी आजमाए?

त्वचा की सफाई के लिए –

इसका प्रयोग करने के लिए गुलाब जल को एक स्प्रे बोतल में भरें और पूरे चेहरे पर स्प्रे करें। इसे कम से कम 30 सेकंड तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर टिशू पेपर से चेहरा पोंछ लें।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *