Health

केल के फायदे (kale ke fayde) – Benefits Of Kale In Hindi.

Benefits Of Kale In Hindi…ये बात तो हम सभी जानते हैं कि हरी सब्जियाँ पोषक तत्वों का भंडार होती हैं। सर्दियों के सीजन के शुरुआत के साथ ही हरी सब्जियों की कई वेराइटियां आपको मार्केट में बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं। हरी सब्जी कोई भी हो सभी स्वास्थ्य के लिए जरूरी अनेक पोषक तत्वों से भरी होती हैं। ऐसी ही एक स्वास्थ्यवर्धक और पोषक तत्वों से भरपूर हरी सब्जी है केल। (kale ke fayde) केल के फायदे की बात करें तो यह विटामिन, एंटीआक्सीडेंट, प्रोटीन, फाइबर जैसे न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होती है। (kale in hindi) केल की सब्जी का सेवन कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेसर और डायबिटीज जैसी समस्याओं में करना बेहद फायदेमंद साबित होता है। (kale in hindi) केल को अपनी डाइट में शामिल कर आप कई बिमारियों से खुद को दूर रख सकते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आये हैं (Benefits Of Kale In Hindi) केल के फायदे और इसे खाने से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी।

Contents

केल क्या है – what is kale in hindi

केल एक हरी पत्तेदार सब्जी है जो अनेक स्वास्थ्यवर्धक पोषक तत्वों से भरी होती है। यह दिखने में काफी हद तक ब्रोकली की तरह लगती है। इसकी पत्तियां गहरे हरे रंग की घुमावदार (घुँघराली) होती हैं। इसका तना रेशेदार और कठोर होता है। यह मैग्नीज, कैल्शियम, कॉपर, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन ए, सी और बी का अच्छा स्रोत मानी जाती है।

केल के फायदे
courtesy google

केल के फायदे (kale ke fayde) – Benefits Of Kale In Hindi

डाइजेशन के लिए – Benefits Of kale In Hindi for digestion

एक स्वस्थ्य डाइजेशन के लिए फाइबर का होना बहुत जरूरी होता है और केल में फाइबर की पर्याप्त मात्रा मौजूद होती है। केल को अपनी डाइट में शामिल कर आप फाइबर की जरूरी मात्रा को ग्रहण कर सकते हैं। केल खाने के फायदे की बात करें तो यह न केवल फाइबर की कमी को दूर करता है बल्कि इसका सेवन पेट से जुडी कई समस्याओं को भी दूर करने का कार्य करता है। केल का सेवन दस्त, कब्ज, एसिडिटी जैसी समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है। साथ ही इसमें मौजूद फाइबर डाइजेशन को स्वस्थ्य रखने का कार्य करता है।

डायबटीज में – Benefits Of kale In Hindi for Diabetes

(kale ke fayde) केल के फायदे की बात करें तो इसका सेवन डायबटीज जैसी समस्या में करना भी लाभकारी रहता है। डायबटीज पर इसके फायदों को लेकर अमेरिकन हार्ट इंसीट्यूट की सलाह के अनुसार शुगर से ग्रसित लोगों को अपनी डाइट में फाइबर, मिनरल्स, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट को जरूर शामिल करना चाहिए। केल का सेवन करने से आपको इन सभी तत्वों की आपूर्ति हो जाती है। इसलिए डायबटीज की समस्या से ग्रस्त लोगों को अपने डाक्टर से सलाह लेने के बाद इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।

कोकम के फायदे (kokum ke fayde) – Kokum benefits in hindi

हड्डियों के लिए – Benefits Of kale In Hindi for Bones

हड्डियों के लिए केल खाने के फायदे की बात करें तो इसका सेवन हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है। केल में कैल्शियम की पर्याप्त मात्रा मौजूद होती है जो कि हड्डियों के विकास और मजबूती के लिए जरूरी है। इसके अलावा इसमें हड्डियों के विकास के लिए जरूरी विटामिन के और फास्फोरस भी पाया जाता है। इस पर हुए कई शोध इस बात को बताते हैं कि केल का सेवन करने से हड्डियों के टूटने के आसार कम हो जाता है। इसलिए अपनी डाइट में आपको इसे जरूर शामिल करना चाहिए।

वजन कम करने में – Benefits Of kale In Hindi for Weight Lose

केल के फायदे की बात करे तो यह वजन कम करने का कार्य भी करता है। इसमें फाइबर की पर्याप्त मात्रा मौजूद होती है। इसलिए इसका सेवन करने से आपको बहुत जल्दी भूख नहीं लगती। इसके अलावा केल में कैलोरी की मात्रा बहुत कम मौजूद होती है। यही कारण है कि यह बेस्ट वेट लॉस सब्जी के रूप में जाना जाता है। मोटापे कि समस्या से जूझ रहे लोगों को केल को अपनी डाइट में जरूर जगह देनी चाहिए। केल खाने के फायदे आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

राइस ब्रान ऑयल के फायदे (Rice bran oil ke fayde) – Rice bran oil benefits in hindi.

आँखों के लिए – Benefits Of kale In Hindi for Eyes

आँखों के लिए केल के फायदे की बात करें तो इसका सेवन आँखों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित होता है। इसमें मौजूद विटामिन ए, विटामिन ई, कैरोटीनॉयड और एंटीऑक्सीडेंट आंखों के विकास और अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी होते हैं। इसका सेवन आंखों को मोतियाबिंद और काला पानी की समस्या से बचाता है। इसके अलावा केल का सेवन आंखों की रौशनी बढ़ाने और रेटिना के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।

बालों के लिए – Benefits Of kale In Hindi for Hairs

केल के फायदे की बात करें तो इसका सेवन बालों के लिए अच्छे स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता है। इसमें मौजूद विटामिन और पोषक तत्व बालों को जरूरी पोषण देने का कार्य करते हैं। इसका सेवन बालों को मजबूती प्रदान करता है साथ ही यह बालों से जुडी कई समस्याओं को भी दूर करने का कार्य करता है। स्वस्थ्य बालों के लिए केल को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

नोनी जूस के फायदे (Noni juice ke fayde) : benefits of noni juice in hindi.

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *