सावधान! आपको बूढ़ा दिखाने वाली FaceApp कर रही है आपके निजी डाटा का इस्तेमाल।
pinks tea - July 20, 2019 1243 0 COMMENTS
आजकल सोशियल मीडिया पर FaceApp की मदद से खुद को बूढ़ा दिखा कर फोटो शेयर करने का ट्रेंड जमकर वायरल हो रहा है। एक रुसी कम्पनी wireless lab की FaceApp अब सवालो के कटघरे में खड़ी होती नजर आ रही है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है FaceApp जिसका इस्तेमाल आजकल आप खुद को, अपने मित्रों या अपने परिवार के अन्य सदस्यों को बूढ़ा करने के लिए कर रहें हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आप भले ही एंटरटेनमेंट के लिए इस ऐप का उपयोग कर रहें हो किन्तु ये ऐप आपके निजी डाटा का इस्तेमाल कमर्शियल उपयोग के लिए कर रही है।

courtesy google
जानिए FaceApp के टर्म्स एंड कंडीसन –
हम में से अधिकांश लोग जब भी अपने स्मार्टफोन में कोई ऐप डाऊनलोड करते हैं तो उस समय इसके टर्म्स एंड कंडीसन को बिना पड़े ही इनस्टॉल कर देते हैं। हमारे द्वारा की गयी यही लापरवाही कई सारी ऐप्स को हमारे फोन में उपलब्ध डाटा को उपयोग करने की इजाजत दे देती है और हमे इस बात की भनक तक नहीं लगती की कब ये ऐप्स हमारे निजी डाटा का उपयोग करने लगी।
कुछ ऐसे ही टर्म्स एंड कंडीसन के साथ ही आती है 2017 में रूस की एक कम्पनी wireless lab द्वारा बनाई गयी ये FaceApp के जो कि ऐप डाउनलोडिंग के बाद इस ऐप को ये अधिकार देती है कि वो आपके द्वारा अपलोड की गयी तस्वीर का इस्तेमाल कमर्शियल उद्देश्य जैसे कि एडवरटाइजिंग या किसी थर्ड पार्टी के साथ डाटा शेयर करने के माध्यम से कर सकते हैं।

courtesy google
डाटा प्रिवेसी विवाद को लेकर क्या कहते हैं FaceApp के CEO –
द वाशिंगटन पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार FaceApp के CEO का इस विवाद के बारे में कहना है कि इस ऐप को आप बिना नाम और ई मेल आईडी डाल कर भी इनस्टॉल कर सकते हैं साथ ही इस ऐप के माध्यम से एडिट की गयी सभी तस्वीरें कम्पनी के सर्वर पर मात्र 48 घंटे तक के लिए ही सेव रहती हैं इसके बाद इन सभी तस्वीरों को सर्वर से डिलीट कर दिया जाता है और ना ही ये डाटा किसी थर्ड पार्टी कम्पनी को बेचा जाता है।
सावधान मोबाइल से सिर में उग रहे सींग ! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी को तो कृप्या अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी रोचक जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :- Instagram
Facebook
Twitter Pinteres
RELATED ARTICLES
LATEST
कुतुब मीनार पर 10 लाइन
June 30, 2022मानसून के मौसम में कार
June 27, 2022वजन कम करने वाले फल
June 19, 2022चंद्रशेखर आजाद पर 10 लाइन
June 14, 2022त्वचा के लिए नीम के
June 11, 2022घर से कीड़े-मकोड़ों को भागने
June 9, 2022पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने
June 5, 2022फुटबॉल पर 10 लाइन निबंध
June 1, 2022हॉकी पर 10 लाइन निबंध
May 26, 2022पपीता शेक बनाने की रेसिपी
May 25, 2022