Lifestyle

जानिए बेकिंग सोडा से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका : Baking soda se pregnancy test in hindi.

Baking soda se pregnancy test in hindi…क्या आप बेकिंग सोडा से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका जानना चाहती हैं? यदि हाँ तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत खास होने वाला है। अक्सर अनप्रोटेक्टेड सेक्स करने के बाद मन में सबसे बड़ा सवाल आता है कि कहीं आप गर्भवती तो नहीं हो गयी। ऐसे में आपको प्रेग्नेंसी का पता लगाने के लिए बाजार से प्रेगनेंसी किट खरीदना पड़ता है। लेकिन यदि आप किसी कारणवश यह किट खरीदने में असमर्थ हैं, तो ऐसे कई घरेलू तरीके हैं, जो आपको यह अंदाजा लगाने में मदद करते हैं कि आप गर्भवती हैं या नहीं। इन्हीं में से एक है बेकिंग सोडा से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका (Baking Soda Pregnancy Test In Hindi)। जिसे आमतौर पर डू-इट-योरसेल्फ ट्रिक के रूप में भी जाना जाता है। यानि कि आप इसे घर पर ही बड़े आराम से कर सकते हैं। हालाँकि इसके नतीजे कितने सही होंगे इस बारे में कोई वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं हैं। आईये जानते हैं बेकिंग सोडा से प्रेगनेंसी टेस्ट का कैसे करते हैं और साथ ही जानते हैं इसके परिणामों की सटीकता के बारे में।

Contents

बेकिंग सोडा प्रेगनेंसी टेस्ट क्या है? – Baking Soda Pregnancy Test In Hindi.

यह प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए अपनाये जाने वाला प्राचीन समय से चला आ रहा घरेलू नुस्खा है। इस तरीके को अपनाने के लिए आपको बाजार में मिलने वाले प्रेगनेंसी किट की आवश्यकता नहीं पड़ती है। यदि आप उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें अनप्रोटेक्टेड सेक्स करने के बाद प्रेग्नेंट होने का डर सता रहा है और जो घरेलू नुस्खों के द्वारा प्रेग्नेंसी टेस्ट करने की इच्छुक हों, तो आप बेकिंग सोडा का प्रयोग कर प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकती हैं। आईये जानते हैं बेकिंग सोड़े से गर्भावस्था का टेस्ट कैसे किया जाता है और इस टेस्ट के परिणाम कितने सटीक हो सकते हैं?

बेकिंग सोडा से प्रेग्नेंसी टेस्ट
courtesy google

Chini Se Pregnancy Test Kaise Kare : चीनी से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का तरीका।

बेकिंग सोडा से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका –

सामग्री :

बेकिंग सोडा एक चम्मच
दो कप या प्लास्टिक के छोटे जार
सुबह का पेशाब

Salt Pregnancy Test In Hindi : नमक से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का तरीका।

घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका :

सबसे पहले पहले एक कप या जार में बेकिंग सोडा डालें।
इसके बाद दूसरे कप या जार में सुबह की पहली यूरिन को डालें।
अब बेकिंग सोडा वाले कप से एक चम्मच बेकिंग सोडा निकाल कर यूरिन वाले कप में डालें।
अंत में यूरिन और बेकिंग सोडा के रिएक्शन के लिए थोड़ी देर इंतजार करें।

बेकिंग सोडा प्रेगनेंसी टेस्ट के रिजल्ट को कैसे समझें -Baking soda se pregnancy test in hindi.

पॉजिटिव बेकिंग सोडा प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट –

ऐसा माना जाता है, जब महिला सुबह की पहली यूरिन का सैम्पल बेकिंग सोडा के साथ मिक्स करती है। तब यदि कुछ समय बाद इसमें झाग बनने लगे और यह अपना रंग बदलने लगे, तो इसका मतलब आप गर्भवती हो। ऐसे में आपको जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलना चाहिए। आपको बता दें कि यूरिन और बेकिंग सोडा के मिश्रण में यह बदलाव यूरीन में मौजूद एचसीजी हार्मोन के कारण आता है।

किस साइड होता है पेट में लड़का: Pet Me Ladka Kis Side Hota Hai?

नेगेटिव बेकिंग सोडा प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट –

यदि बेकिंग सोडा और यूरिन के मिश्रण में कुछ समय के अंतराल के बाद कोई अंतर् देखने को नहीं मिल रहा तो इसका मतलब आप गर्भवती नहीं हो।

बेकिंग सोडा प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट कितना सही –

उम्मीद करते हैं, बेकिंग सोडा से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तो आप समझ गयी होंगी। लेकिन यहाँ सबसे बड़ा सवाल जो मन में बार-बार आता है वो है इस टेस्ट की सटीकता कितनी होगी? यानि बेकिंग सोडा से आपने जो प्रेग्नेंसी टेस्ट किया वो कितना सही होगा? आपको बता दें जैसा कि हमने आपको लेख की शुरुआत में भी बताया कि यह गर्भावस्था को जांचने का सिर्फ एक घरेलू उपाय है। जिसका कोई वैज्ञानिक और मेडिकल प्रमाण उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए इस टेस्ट पर हद से ज्यादा भरोसा करने के बजाय किसी अच्छे डॉक्टर से मिलें और अपना परीक्षण करवाएं।

गर्भ में लड़का है या लड़की ऐसे करें पता : Garbh me ladka hai ya ladki kaise pata kare?

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *