Lifestyle

बेकिंग सोडा का उपयोग (Baking soda ka upyog) – Baking soda uses in hindi.

Baking soda ka upyog…क्या आप जानते हैं आपके किचन में मौजूद बेकिंग सोडा का उपयोग सिर्फ खाना बनाने तक सीमित नहीं होता। इसका उपयोग आप कई अन्य कार्यों में भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको जरूरत होती है बेकिंग सोडा को सही तरीके से उपयोग करने की। यह दिखने में सफेद रंग का पाउडर है जिसे सोडियम बाइकार्बोनेट (Sodium bicarbonate) के नाम से जाना जाता है। आम बोलचाल में इसे बेकिंग सोडा, खाने का सोडा और मीठा सोडा के नाम से जाना जाता है। आपने अभी तक बेकिंग सोडा का उपयोग (Uses of baking soda in hindi) कई खाद्य पदार्थों को बनाने में कभी न कभी जरूर किया होगा। लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं बेकिंग सोडा के हैक्स। आईये जानते हैं कैसे इन हैक्स को अपना कर आप बेकिंग सोडा का उपयोग (Baking soda uses in hindi) रोजमर्रा की समस्याओं का निवारण करने के लिए कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा का उपयोग
courtesy google

Contents

बेकिंग सोडा का उपयोग (Baking soda ka upyog) – Baking soda uses in hindi

Baking soda ka upyog : टाइल की सफाई में –

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किचन और बाथरूम की टाइलें, सिंक, वाश बेशिन और बाथ टब की सफाई करने के लिए किया जा सकता है। इसका प्रयोग करने के लिए एक मग में बेकिंग सोडा, डिश वॉशर लिक्विड और नमक का घोल बना लें। अब इस घोल से सिंक, टाइल्स और बाथ टब को स्क्रब की मदद से साफ़ करें। इसके बाद पानी से इन्हें धो लें।

Baking soda ka upyog : बर्तन चमकाने में –

बेकिंग सोडा का उपयोग बर्तन चमकाने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए 1 कप में 3 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच पानी डाल कर घोल बना लें। अब स्पंज की मदद से बर्तनों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इन्हें पानी से धो लें।

जले के निशान हटाने के घरेलू नुस्खे (Jale ke nishan hatane ke upay) – Home remedies for burns in hindi.

Baking soda ka upyog : कप और मग की सफाई –

बेकिंग सोडा का प्रयोग आप गंदे हो चुके चाय के कप और काफी मग को साफ़ करने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए गर्म पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर कुछ घटों के लिए कप और मग को इसमें डूबा दें। इसके बाद साफ पानी से इन्हें धो लें। ऐसा करने से इनमें लगे जिद्दी दाग भी बड़ी आसानी से निकल जाते हैं।

Baking soda ka upyog : सब्जी धोने में –

जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने बेकिंग सोडा का इस्तेमाल सब्जियों को धोने में भी किया जा सकता है। इसके लिए टब या बाल्टी में आधा पानी भरें। फिर इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिला दें। फिर घोल में बाहर से लाई हुई सब्जियों को डाल दें और अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद इस पानी को फेंक दें और 2 से 3 बार इन्हें साफ़ पानी से धो लें। कोरोना काल में सब्जियों को नेचुरल तरीके से साफ करने का यह कारगर तरीका है।

कपड़े पर लगे हल्दी के दाग निकालने के टिप्स – How to remove turmeric stain from clothes in hindi.

बेकिंग सोडा का उपयोग हेयर ब्रश और कॉम्ब करें साफ़ करने के लिए –

इसके लिए 1 कप पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट की मदद से अपने हेयर ब्रश और कंघी को साफ करें। यह हेयर ब्रश और कंघी में जमी गंदगी और फंगस को दूर करने का काम करता है।

कपड़ों की सफाई के लिए बेकिंग सोडा –

(Baking soda uses in hindi) बेकिंग सोडा का प्रयोग कपड़ों को धोने के लिए भी किया जा सकता है। यह एक अच्छे कंलीजर की तरह काम करता है। इसके लिए मशीन में कपड़े धोते समय सर्फ के साथ एक चम्मच बेकिंग सोडा को भी इसमें मिला दें। इसके अलावा गीले स्पंज में बेकिंग सोडा लगाकर कपड़ों में लगे दाग के ऊपर घिसें। फिर सर्फ की मदद से कपड़े को धो लें।

केले के छिलकों के लाइफ हैक्स – Banana peel hacks in hindi.

नकली दातों की सफाई के लिए –

(Baking soda uses in hindi) बेकिंग सोडा का उपयोग नकली दाँतों की सफाई के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए एक कटोरी में गुनगुना पानी डालें और फिर इसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इसमें अपने नकली दांत के सेट को 10 मिनट के लिए डुबों दें उसके बाद ब्रश से इन्हें साफ कर लें।

पैरों की सफाई –

(Baking soda uses in hindi) बेकिंग सोडा का उपयोग पैरों की सफाई के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए बाल्टी में लगभग 1/4 भाग गुनगुना पानी भरें। फिर अपने पैरों को इसमें डुबाएं और कुछ देर तक डूबा के रखें। अब अपने पैरों को घिसें ऐसा करने से पैर साफ़ होने के साथ मुलायम भी हो जाएंगे।

त्वचा के लिए बेकिंग सोडा के होते हैं अनेक फायदे, लाभ लेने के लिए इसे करें इस्तेमाल।

बेकिंग सोडा के अन्य उपयोग – Baking soda uses in hindi

  • एक कप पानी में आधा चम्मच मीठा सोडा (Meetha soda in hindi) मिलाकर कुल्ला करें। सांसों की दुर्गंध से छुटकारा मिलेगा।
  • फ्रिज में आ रही दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिए एक कटोरी में तीन से चार चम्मच मीठा सोडा (Meetha soda in hindi) रखें। फिर इसे फ्रिज में रख लें, यह फ्रिज में मौजूद दुर्गंध को सोख लेता है।
  • डस्टबिन से आ रही बदबू दूर करने के लिए उसमे थोड़ी सी मात्रा में बेकिंग सोडा डाल दें।
  • सिंक या वाश बेसिन की बदबू दूर करने के लिए इसमें आधा कप मीठा सोडा (Meetha soda in hindi) डालकर थोड़ा गर्म पानी डाल दें।

स्किन व्हाइटनिंग (त्वचा को गोरा बनाने) के लिये बेकिंग सोडा का प्रयोग कैसे करें?

बेकिंग सोडा और मीठा सोडा में अंतर (Meetha Soda Aur Baking Soda Me Antar) – Difference between baking soda and meetha soda in hindi

बेकिंग सोडा को मीठा सोडा और खाने का सोडा के नाम से जाना जाता है। इसलिए इनमें कोई अंतर नहीं होता। इन सभी का रासायनिक सूत्र NaHCO3 है और रासायनिक नाम सोडियम बाइकार्बोनेट है।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *