Health

बाजरे की रोटी के फायदे – Bajre ki roti ke fayde.

Bajre ki roti ke fayde…सर्दियों की शुरुआत के साथ ही हेल्दी, पौष्टिक और गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थों का प्रचलन बढ़ने लगता है। सर्दियों के मौसम में गेंहूं की रोटी की जगह अगर बाजरे की रोटी खाने को मिल जाये तो समझिए आपकी आधे से ज्यादा बीमारियाँ छूमंतर हो गयी। जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने स्वास्थ्य के लिए जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर बाजरे का सेवन करना आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। (bajra meaning in hindi) बाजरे में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, डाइट्री फाइबर, फास्फोरस, मैग्नीशियम, फोलेट और आयरन जैसे जरूरी तत्व मौजूद होते हैं। हमारे देश में बाजरे की पैदावार मुख्यतः राजस्थान और गुजरात में की जाती है। इन जगहों पर बाजरा से कई प्रकार के पकवान भी तैयार किये जाते हैं। आप भी अच्छे स्वास्थ्य के लिए बाजरे को अपनी डाइट में शामिल कर इसके स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं (Bajre ki roti ke fayde) बाजरे की रोटी खाने के फायदे और उससे मिलने वाले सभी स्वास्थ्यवर्धक गुणों के बारे में जानकारी।

Bajre ki roti ke fayde
courtesy google

Contents

बाजरे की रोटी के फायदे – Bajre ki roti ke fayde

Bajre ki roti ke fayde : शरीर को करे ऊर्जा प्रदान –

किसी भी काम को करने के लिए शरीर को ऊर्जा की आवश्यकता होती है। ऐसे में (bajre ke fayde) बाजरे का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। बाजरे के फायदे की बात करें तो यह शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है। बाजरे में मौजूद स्टार्च एनर्जी का अच्छा स्रोत बनकर सामने आता है। इसके अलावा इसमें मौजूद एसेंशियल एमिनो एसिड भी शरीर को ऊर्जा प्रदान करने का कार्य करते हैं। गर्मियों के दिनों में बाजरे से बना ड्रिंक पीने से शरीर को अच्छी खासी एनर्जी मिल जाती है।

Bajre ki roti ke fayde : एंटीआक्सीडेंट का है स्रोत –

(bajra meaning in hindi) बाजरा एंटीआक्सीडेंट का अच्छा स्रोत माना जाता है बाजरे में मौजूद फेरुलिक एसिड और कैटेचिन नामक एंटीआक्सीडेंट शरीर को स्वस्थ्य रखने और बिमारियों से बचाने का कार्य करते हैं। बाजरे में पाए जाने वाले ये एंटीआक्सीडेंट हमारे शरीर में कई तरह की बीमारियाँ फैलाने वाले फ्री रेडिकल्स के साथ जुड़ कर उन्हें निष्क्रिय करने का कार्य करते हैं। बाजरे के फायदे लेने के लिए अपनी डाइट में आप बाजरे की रोटी को शामिल कर सकते हैं।

मिल्क पाउडर के फायदे (Milk powder ke fayde) : – Benefits of milk powder in hindi

Bajre ki roti ke fayde : ब्लड शुगर लेवल करे मेंटेन –

सेहत के लिए बाजरे की रोटी के फायदे की बात करें तो यह ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण में रखने का कार्य करती है। (bajra meaning in hindi) बाजरे में मौजूद फाइबर और नॉन- स्टार्ची पॉलीसेकेराइड जैसे कार्ब्स ब्लड शुगर का लेवल निंयत्रण में बनाये रखने में सहायता करते हैं। इसके अलावा बाजरे की एक अन्य खासियत की बात करें तो इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स लो होने के करण यह ब्लड शुगर के स्तर को बढ़ने नहीं देता। डायबिटीज की समस्या से ग्रसित लोग डाक्टर से सलाह लेने के बाद इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

Bajre ki roti ke fayde : हेल्दी हार्ट के लिए –

बाजरे की रोटी के फायदे हेल्दी हार्ट के लिए भी जाने जाते हैं। इसका सेवन कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को नियंत्रण में रखने का कार्य करता है जो कि एक हेल्दी हार्ट के लिए बहुत जरूरी होता है। बाजरे में मौजूद मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे तत्व रक्तचाप को सामान्य बनाये रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। स्वस्थ्य हृदय के लिए शरीर में ब्लड प्रेसर का सामान्य बना रहना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में बाजरे को अपनी डाइट में शामिल करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

एवोकाडो के फायदे (Avocado ke fayde in hindi) – Avocado benefits in hindi.

Bajre ki roti ke fayde : पेट से जुडी समस्याओं के लिए –

बाजरे की रोटी खाने के फायदे पेट से जुडी समस्याओं को दूर करने के लिए भी लिए जाते हैं। इसमें डाइट्री फाइबर की अच्छी मात्रा मौजूद होती है। फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन पेट से जुडी समस्याओं के लिए अच्छा रहता है। इनका सेवन करने से कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। साथ ही यह मेटबॉलिज्म रेट को भी बढ़ावा देने का काम करता है। जिससे आपका पेट स्वस्थ्य बना रहता है।

Bajre ki roti ke fayde : अच्छी नींद के लिए –

नींद से जुडी समस्याओं को दूर करने के लिए भी (bajre ke fayde) बाजरे के फायदे लिए जा सकते हैं। बाजरे में मौजूद ट्रिप्टोफेन सेरोटोनिन का उत्पादन करता है। सेरोटोनिन की बात करे तो यह वह हार्मोन्स होते हैं जो स्ट्रेस को कम करने में अहम भूमिका निभाते हैं। यदि आप स्ट्रेस फ्री रहेंगे हो तो आपको नींद भी अच्छी आएगी। बाजरे की रोटी खाकर आप ये फायदे उठा सकते हैं।

इमली के फायदे (Imli khane ke fayde) -Tamarind benefits in hindi.

Bajre ki roti ke fayde : त्वचा के लिए –

त्वचा के लिए (bajre ke fayde) बाजरे के फायदे की बात करें तो यह त्वचा को पोषण और ग्लो प्रदान करता है। इसमें मौजूद सेलेनियम, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। इसका सेवन करने से त्वचा पर निखार आता है और आपका चेहरा खिला-खिला सा लगता है। साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। यदि आप भी अपनी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो बाजरे को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *