Health

कोरोनिल पर बोले बाबा रामदेव धोती वाले ने दवा बनाई, ड्रग माफियाओं से हजम नहीं हुआ।

कोरोना वायरस की दवा कोरोनिल पर पिछले कुछ दिनों से चल रहे विवाद के ऊपर बुधवार को खुल कर बोले बाबा रामदेव। बाबा रामदेव ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की दवा ‘कोरोनिल’ पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमे उन्होंने कोरोनिल के ऊपर उठ रहे सवालों के बारे में चर्चा करी। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की तरफ से हुई, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव ने कहा कि उनकी दवा कोरोनिल से संबंधित सभी रिसर्च के दस्तावेज आयुर्वेद विभाग को भेजे गए हैं, जो पैरामीटर सरकार द्वारा तय किये गए हैं, उन सभी के अंतर्गत ही ये रिसर्च की गई है। बाबा रामदेव ने कहा दवा बनाने के बाद, उनके खिलाफ कुछ राज्यों में FIR तक दर्ज करा दी गयी। कोरोनिल दवा विवाद पर बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा ऐसा प्रतीत होता है देश में आयुर्वेद पर काम करना गुनाह हो गया है। उन्होने स्पष्ट किया, चाहे उनके खिलाफ FIR करो, चाहे देशद्रोही या आतंकी कह लो लेकिन वह आयुर्वेद पर काम करना नहीं बंन्द करेंगे। अपनी दवा कोरोनिल पर बाबा रामदेव ने यह भी कहा उन्होंने कोरोना दवा निर्माण के क्षेत्र में अच्छी सफलता हासिल करी, लेकिन कुछ विरोधियों को यह हजम नहीं हुई।

कोरोना की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल पर बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि उनकी कम्पनी ने दवा निर्माण से संबंधित सभी प्रोटोकॉल और सभी नियमों का पालन किया है। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि हमने दवा रिसर्च और इसके क्लिनिकल ट्रायल से जुडी सभी जानकारियाँ आयुष मंत्रायल को भेज दी हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि हमारी कम्पनी ने गिलोय, अश्वगंधा तुलसी के जरुरी कंपाउंड को लेकर इनकी सुनिश्चित मात्रा से कोरोनिल दवा का निर्माण किया है।

बाबा रामदेव ने कहा कि सिर्फ कोरोना ही नहीं बल्कि 10 से ज्यादा बीमारियों पर पतंजलि रिसर्च कर रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उनके यहां 500 साइंटिस्ट दिन-रात काम पर लगे हैं। बाबा रामदेव ने कहा उनकी कम्पनी के काम को देख बड़े बड़े ड्रग माफिया, मल्टीनेशनल कंपनी माफिया, भारतीय और भारतीयता विरोधी ताकतों की जड़ें हिल गईं। उन्होंने कहा कि जल्द ही ये सभी ड्रग माफिया व MNC माफिया सब बेनकाब होंगे और आयुर्वेद प्रतिष्ठापित होगा।

कोरोनिल पर पतंजलि आयुर्वेद का यू-टर्न, कहा हमने कभी नहीं कहा कोरोना की दवा बनाई।

कैसे बाबा रामदेव की कोरोनिल बनी विवादित कोरोना वायरस दवा। पढ़े खास रिपोर्ट:

पतंजलि की दवा कोरोनिल को लेकर बाबा रामदेव ने कहा आज जब उनकी कम्पनी दवा की रिसर्च से जुड़े दस्तावेजों को दुनिया के सामने रखती है तो हंगामा खड़ा हो जाता है, भूचाल आ जाता है। लोग सोचते हैं धोती वाला भला रिसर्च कैसे कर सकता है। यही काम कोई कोट, पेंट और टाई वाला करता तो लोग मान लेते। उन्होंने कहा आज हमने दवा बना ली है तो हमारे खिलाफ FIR दर्ज करवा दी जाती है। हम पर अनेक तरह तरह के गंभीर आरोप लगाए जाते हैं। लेकिन हमारा काम और लक्ष्य आयुर्वेद से लोगों को रोगमुक्त और स्वस्थ्य बनाना है। आप हमारे ऊपर चाहे FIR कर लो, हमें आतंकवादी या देशद्रोही कुछ भी कह लो। हम अपना काम नहीं रोकेंगे।

पतंजलि ने बनाई कोरोना वायरस की दवा ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’, जाने इसके बारे में सब कुछ।

बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोनिल, जानें कहाँ से खरीद सकते हैं आप और क्या है इसकी कीमत ?

ऐसी महत्पूर्ण खबरों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूलें। 

ऐसी महत्पूर्ण खबरों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *