
महिलाओ की सुंदरता उनके हेयर्स से निखरती है कोई भी महिला ये नहीं चाहेगी की उसके हेयर्स रूखे, खराब और बेजान दिखें। हर कोई महिला चमकदार हेयर्स की चाहत रखती है फिर चाहे हेयर्स सीधे हो घुँघरालु, छोटे हो या बड़े, इस से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। आपके हेयर्स कैसे ही क्यों न हो अगर आप भी अपने हेयर्स को चमकदार बनाना चाहती हैं तो आपको अपने हेयर्स का अच्छे से ख्याल रखना होगा। हेयर्स में कम से कम केमिकल का इस्तेमाल करना होगा। बेहतर यही है की आप केमिकल का इस्तेमाल न ही करें । आप प्राकतिक चीजों से अपने हेयर्स को चमकदार बना सकते हैं। इससे आपके हेयर्स में कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा, और साथ ही साथ आपको ये सामग्री आपके घर पर ही आसानी से मिल जाएँगी।

courtesy google
Contents
कैसे बनायें अपने हेयर्स को चमकदार –
नीबू का रस –
सबसे पहले एक नीबू लें और उसका रस निकाल लें। अब नीबू के रस को एक कप पानी में मिला ले और नहाते समय पहले शैम्पू से सर धोए। फिर इस मिश्रण से सर धो लें। नीबू में पाए जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट आपके हेयर्स को चमकदार बनाता है।

courtesy google
नारियल का दूध –
नारियल से प्राप्त होने वाले दूध से अनेक फायदे होते है। इसमें प्रोटीन, वसा और पोटेशियम से भरपूर मात्रा में होता है। हेयर्स को हेल्दी और चमकदार बनाने के लिए आप एक कप नरियल का दूध लें, और उसको अपने हेयर्स में अछि तरह लगा के 20 मिनट बाद अपना सर को ठन्डे पानी से धो लें। इसविधि को हफ्ते में दो बार जरूर करें।

courtesy google
सेब का सिरका –
ये सिरका हेयर्स की सफाई करता है। और आपके हेयर्स को चमकदार बनाता है। इसके लिए आपको चाहिए दो चम्मच सेब का सिरका और दो कप पानी। अब सिरके को पानी में मिक्स कर लें और इससे अपने हेयर्स धोए। आप इस तरिके का प्रयोग शेम्पू करने से पहले या बाद में भी कर सकते हैं।

courtesy google
केला –
इसके लिए आपको एक केला लेना होगा, और उसको एक चम्मच नारियल के तेल के साथ अचे से मिला लें। और उसको अपने हेयर्स में आधा घंटे तक लगा कर बाल ठन्डे पनि से धो लें। इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार जरूर करें।
बालों को झड़ने से रोकने के आसान घरेलू उपचार आज से ही अपनायें
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी को तो कृप्या अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी रोचक जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :- Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
कुतुब मीनार पर 10 लाइन
June 30, 2022मानसून के मौसम में कार
June 27, 2022वजन कम करने वाले फल
June 19, 2022चंद्रशेखर आजाद पर 10 लाइन
June 14, 2022त्वचा के लिए नीम के
June 11, 2022घर से कीड़े-मकोड़ों को भागने
June 9, 2022पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने
June 5, 2022फुटबॉल पर 10 लाइन निबंध
June 1, 2022हॉकी पर 10 लाइन निबंध
May 26, 2022पपीता शेक बनाने की रेसिपी
May 25, 2022