Beauty

चेहरे से झुर्रियां हटाने में कारगर है होममेड अनार का टोनर, ऐसे बनाएं घर पर।

बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां पड़ना एक सामान्य समस्या मानी जाती है। लेकिन यह समस्या आपको कम उम्र में होने लगे तो इसे सामान्य नहीं समझा जाता है। कम उम्र में इस प्रकार की समस्या हो जाने के पीछे का मुख्य कारण त्वचा के प्रति बरती गयी लापरवाही है। अधिकांशतः हम अपनी त्वचा को आकर्षक बनाने और पिंपल्स, मुंहासें और दाग-धब्बे को हटाने के लिए अनेक प्रकार के केमिकल युक्त उत्पादों का प्रयोग करते हैं। इनका अधिक प्रयोग त्वचा को नुकसान पहुंचाने और स्किन टोन को बिगाड़ने का कार्य करता है। ऐसे में आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने का कार्य करता है होममेड अनार का टोनर। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को निखारने और त्वचा की कोशिकाओं में फिर से जान फूकने का कार्य करता है। अनार का यह होममेड टोनर एक अच्छे एंटी एजिंग एजेंट के रूप में भी कार्य करता है।

 होममेड अनार का टोनर
courtesy google

Contents

त्वचा के लिए अनार के लाभ –

त्वचा लिए अनार के अनेक फायदें हैं, अनार एंटीऑक्सीडेंट का उच्च स्रोत होता है। यह त्वचा की सूजन, खुलजी, रेडनेस और जलन की परेशानी को दूर करता है। साथ ही यह त्वचा की कोशिकाओं के पुनर्निर्माण में सहयोग करता है। इसके अलावा अनार में ऐसे प्राकृतिक गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा को निखारने, चमक बढ़ाने और नर्म बनाने का कार्य करते हैं।

होममेड अनार का टोनर बनाने की विधि –

सामग्री –

1 अनार
1/2 कप पानी
1 ग्रीन-टी बैग
1 टेबल स्पून गुलाब जल

विधि –

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी लेकर उसे गर्म करें। पानी गर्म हो जाने पर उसमे ग्रीन टी बैग को डालें। अब इसके ठंडे होने का इंतजार करें ठंडा हो जाने पर, ग्रीन टी बैग को इससे बहार निकाल दें। अब इसमें गुलाब जल डाल कर मिक्स कर लें। सबसे अंत में अनार को छील कर इसके दानों को पीस कर जूस निकाल लें और इसे मिश्रण में डाल कर मिक्स कर लें। आपका होममेड अनार का टोनर तैयार हो जायेगा। अब इसे एक स्प्रे बोतल में भर कर फ्रिज में रख लें।

होममेड अनार का यह फेस पैक आपके चेहरे को बनाएगा फिर से जवां।

इस्तेमाल का तरीका –

होममेड अनार के टोनर को इस्तेमाल करने का तरीका बेहद आसान है। इसका प्रयोग करने के लिए इसे कॉटन बाल के ऊपर डालें। जब बाल अच्छी तरह से गीली हो जाए, तब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसके अलावा आप डायरेक्ट इसका स्प्रे अपने चेहरे और गर्दन पर कर, कुछ देर हल्के हाथों से मसाज करें और सूखने के लिए छोड़ दें। बाद में चेहरा पानी से धोलें।

टोनर के फायदे –

होममेड अनार का टोनर एक अच्छे क्लींजिंग के रुप में उपयोग किया जाता है। इसका इस्तेमाल चेहरे की डेड स्किन हटाने, त्वचा को मुलायम बनाने और त्वचा के रोम छिद्रों को भी कम करने में होता है। टोनर लगाने से चेहरे के डेड स्किन भी कम हो जाती है।

मास्‍क पहनने से त्‍वचा पर हो रहे हैं मुंहासे तो आजामाएं ये आसान घरेलू नुस्‍खे।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *