Beauty

स्किन को निखारता है चेहरे पर काली इलायची का इस्तेमाल, ऐसे करें प्रयोग।

काली इलायची का इस्तेमाल लगभग सभी भारतीय किचन में खाना बनाने में किया जाता है। काली इलायची आपके खाने का जायका बढ़ाने का कार्य करती है। लेकिन क्या आप जानते हैं आपके किचन में मौजूद यह काली इलायची आपकी त्वचा की खूबसूरी बढ़ाने का काम भी करती है। जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने, काली इलायची का इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा को और भी अधिक खूबसूरत बना सकते हैं। बस आपको जरूरत होती है इसको सही तरीके से इस्तेमाल करने की। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आएं है कैसे आप चेहरे पर काली इलायची का इस्तेमाल कर चेहरे की सुंदरता निखार सकते हैं।

 काली इलायची का इस्तेमाल
courtesy google

Contents

चेहरे पर काली इलायची का इस्तेमाल : Amazing ways to use black cardamom on skin

स्किन क्लींजर के रूप में काली इलायची का इस्तेमाल –

सामग्री:

1/3 कप बकरी का दूध
एक छोटी चम्मच काली इलायची पाउडर

बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका :

सबसे पहले बकरी के दूध को एक बॉउल में डालें और फिर इसमें काली इलायची पाउडर डालें। अब इन्हें अच्छी तरह से मिक्स कर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा हल्के हाथों से मसाज करें। 10 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लीजिए।

फायदा:

इसका प्रयोग आपकी त्वचा को ग्लोइंग और कोमल बनाने का कार्य करता है।

दही के साथ काली इलायची का इस्तेमाल –

सामग्री:

1 छोटी चम्‍मच काली इलायची पाउडर
1 छोटी चम्‍मच दही

बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका :

इसे बनाने के लिए एक बॉउल में सबसे पहले दही डालें फिर उसमें काली इलायची पाउडर डालें। अब इन्हें अच्छी तरह से मिक्स कर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे समेत गर्दन पर भी लगाएं। 20 मिनट तक लगा रहने दें इसके बाद ठंडे पानी से से चेहरा धो लीजिए।

फायदा:

इसका प्रयोग चेहरे से दाग-धब्बे हटाने और त्वचा को मॉश्चराइज करने का कार्य करता है।

होममेड इलायची फेस पैक – Homemade cardamom face pack in hindi

ओट्स के साथ काली इलायची का इस्तेमाल –

सामग्री :

1 बड़ा चम्‍मच ओट्स पाउडर
1 बड़ी चम्‍मच गुलाब जल
1 छोटी चम्‍मच काली इलायची पाउडर

बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका :

इसे बनाने के लिए एक सबसे पहले एक बॉउल लें फिर उसमें ओट्स पाउडर, गुलाब जल और काली इलायची पाउडर डालें। अब इन्हें अच्छी तरह से मिक्स कर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

फायदा:

काली इलायची में एंटीऑक्‍सीडेंट्स की पर्याप्त मात्रा मौजूद होती है। जो त्वचा की अंदरूनी सफाई करने में मदद करती है।

नींबू के रस के साथ काली इलायची का इस्तेमाल –

सामग्री:

1 बड़ी चम्‍मच काली इलायची पाउडर
3 छोटी चम्‍मच नींबू का रस

बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका :

सबसे पहले एक बॉउल लें और इसमें काली इलायची पाउडर और नींबू का रस डालें। फिर इन्हें अच्छी तरह से मिक्स करें और पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

फायदा:

इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा खिला-खिला नजर आएगा और आप स्वयं को बेहद तरोताजा महसूस करेंगे।

त्वचा को निखारने और इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए इस्तेमाल करें जीरा फेस स्क्रब और फिर देखें कमाल।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *