Beauty

स्किन ग्लोइंग के लिए अलाया से सीखें काफी फेस मास्‍क/स्क्रब के प्रयोग का तरीका।

बी-टाउन की फेमस एक्ट्रेस अलाया एफ अपनी ग्लोविंग स्किन के लिए जानी जाती हैं। अलाया एफ हमेसा से ही आज की यंग जनरेशन महिलाओं के बीच अपनी फिटेनस, खूबसूत लुक और ग्लोइंग स्किन के लिए लोकप्रिय हैं। अपनी स्किन की केयर के लिए अलाया केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की जगह नेचुरल प्रोडक्ट्स का प्रयोग करना ज्यादा बेहतर मानती है। अलाया सोशल मिडीया प्लेटफार्म पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने ब्यूटी टिप्स के सीक्रेट अक्सर शेयर करते रहती हैं। हाल ही में अलाया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें अलाया होममेड काफी फेस मास्‍क/स्क्रब के बारे में बता रही हैं। अगर आप भी बी-टाउन की खूबसूरत बाला अलाया की तरह अपने चेहरे पर ग्लो लाना चाहती हैं तो ट्राई करें अलाया की काफी फेस मास्‍क/स्क्रब बनाने की आसान रेसिपी को।

Contents

इंस्टा पर शेयर की रेसिपी –

अलाया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी फेस मास्‍क/स्क्रब की रेसिपी शेयर करते हुए कैप्सन में लिखा “सुबह उठने के बाद फेस पर हमेशा पफीनेस (Puffiness) शुरू से ही मेरी दुश्मन रही है। इसलिए हाल ही में मैंने इस समस्या के लिए होममेड फेस मास्‍क/स्क्रब ढूंढा है। ये स्क्रब आपके चेहरे की पफीनेस को कम करता है साथ ही स्किन को सोफ्ट और ग्लोइंग बनाता है”।

अलाया की काफी फेस मास्‍क/स्क्रब बनाने की रेसिपी – Alaya’s F face mask/scrub recipe

सामग्री :

2 चम्‍मच कॉफी पाउडर
1 चम्‍मच चीनी
1 चम्‍मच ऑलीव ऑयल
1 चम्‍मच शहद
1 चम्‍मच दूध

विधि :

अलाया के काफी फेस मास्‍क/स्क्रब को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक बड़े आकर का बॉउल लें। अब इस बॉउल में चीनी, ऑलिव आयल और शहद डाल कर अच्छे तरह से मिक्स करें। इनके मिक्स हो जाने के बाद इसमें दूध डालें और फिर से मिक्स करें। इसे इस्तेमाल करने के लिए थोड़े से मिश्रण को अपने हाथ में लेकर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाना शुरू करें। याद रखें इस दौरान आपको हल्के हाथों का प्रयोग करना है, इसे चेहरे पर रगड़े नहीं। इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने दें और बाद में ठंडे पानी से धो लें। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हफ्ते में एक से दो बार इस का प्रयोग करें।

आशका से सीखें डार्क सर्कल हटाने के लिए होममेड आई मास्क बनाने की विधि।

मलाइका की सीक्रेट हैल्थ रेसेपी है, मेथी दाने और जीरे का पानी, ऐसे करें इस्तेमाल।

कॉफी फेस मास्क/स्क्रब के फायदे – Benefits of Coffee Face Mask/Scrub

इसका प्रयोग त्वचा को निखारने और ग्लो लाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा यह चेहरे की पफीनेस को दूर करता है। कॉफी में मौजूद कैफिन त्वचा को ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। मास्क में इस्तेमाल की गई चीनी डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने का कार्य करती है। ऑलिव ऑयल और शहद स्किन को हील करने में मदद करते है। दूध में मौजूद लेक्टिक एसिड स्किन को मॉइस्चराइज करने और निखारने में मदद करता है।

रवीना टंडन ने शेयर किया दांत चमकाने और सफेद बनाने का घरेलू नुस्खा, आप भी देखें।

तमन्ना भाटिया ने शेयर करी होममेड हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने की विधि, आप भी देखें।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *