गर्मियों के मौसम में, कूलर खरीदने का बना रहें हैं प्लान ? जानिए कौनसा कूलर रहेगा आपके लिये बेस्ट।
pinks tea - April 9, 2019 2921 0 COMMENTS
गर्मियों आ गयी हैं, और गर्मियों के मौसम में घर में लगा पंखा भी गर्म हवा देने लगा है. समय आ गया है कूलर या ऐसी घर में लगवाने का तांकि इस चिलचिलाती गर्मी में कम से कम घर के अंदर तो आप ठंडी हवा का आनंद ले सके और बढ़ती गर्मी से निजात पा सके। गर्मियों के मौसम में कूलर खरीदने से पहले सबसे पहले ये डिसाइड करें की आपको किस प्रकार के कूलर की आवश्यकता है। यदि आपने अभी तक कूलर नहीं खरीदा है या आप भी कूलर खरीदने की सोच रहे हैं, तो गर्मियों के इस मौसम में कूलर खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों को जरूर जान लें।
* कूलर के प्रकार : –
बाजार में दो तरीके के कूलर उपलब्ध होते हैं, डेजर्ट और पसर्नल. सबसे पहले ये तय करे की आप के घर के लिए कौन सा कूलर सही रहेगा आईये एक नजर डालते हैं दोनों कूलर्स पर।
AC खरीदने की सोच रहे हैं तो AC खरीदने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें:

courtesy google
डेजर्ट कूलर (Desert cooler ) –
अगर आपको बड़े कमरे, लॉबी, हॉल या फिर घर की छत में कूलर रखना हो तो डेजर्ट कूलर आपके लिए बाजार में मिलने वाले सभी कूलर्स में आपके लिए बेस्ट रहेगा इसकी सबसे बड़ी खासियत ये होती है, इसकी कूलिंग पावर. इसे आप घर के बाहर आसानी से कहीं पर भी रख सकते हैं. इसके वाटर टेंक की कैपेसिटी 40 से 50 लीटर तक होती है. बाजार में डेजर्ट कूलर की शुरुआती कीमत 6000 से लेकर 8000 के बीच तक हो सकती है।

courtesy google
पसर्नल कूलर (room cooler) –
पसर्नल कूलर को छोटे कमरों और कम जगह वाले घरों में आसानी से रखा जा सकता है. ये काफी कम आवाज करते हैं. इनकी वाटर कैपेसिटी 20 से 30 लीटर तक होती है. अगर आपका रूम साइज भी 100 से 150 वर्गफीट के बीच है तो पसर्नल कूलर आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा. बाजार में सिम्फनी, केनस्टार, हैवेल्स, बजाज, उषा, लेक्सस जैसे अन्य कई बड़े ब्रांड्स कूलर उपलब्ध हैं. इनकी शुरुआती कीमत 4000 से 5000 के बीच में होती है।
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी को तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी रोचक जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
कुतुब मीनार पर 10 लाइन
June 30, 2022मानसून के मौसम में कार
June 27, 2022वजन कम करने वाले फल
June 19, 2022चंद्रशेखर आजाद पर 10 लाइन
June 14, 2022त्वचा के लिए नीम के
June 11, 2022घर से कीड़े-मकोड़ों को भागने
June 9, 2022पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने
June 5, 2022फुटबॉल पर 10 लाइन निबंध
June 1, 2022हॉकी पर 10 लाइन निबंध
May 26, 2022पपीता शेक बनाने की रेसिपी
May 25, 2022