Education

बैन होने के बाद अपने बचाव में चाइनीज एप टिकटॉक कहा, चीन भी कह दे तो नहीं करेंगे डाटा शेयर।

भारत सरकार द्वारा 59 चाइनीज ऐप्स पर सोमवार से प्रतिबंध लगाने के बाद, भारत में सबसे लोकप्रिय चाइनीज एप टिकटॉक अपने बचाव में सामने आयी है। अपनी सफाई में लोकप्रिय एप टिकटॉक ने कहा कि उनकी एप यूजर की गोपनीयता का पूरा ख्याल रखती है। इसके अलावा वह किसी भी देश के साथ यूजर के डाटा को शेयर नहीं करती, फिर चाहे चीन सरकार ही क्यों ना हो। बहरहाल टिकटॉक इंडिया के मुताबिक भारत साकार द्वारा चाइनीज एप पर बैन लगाए जाने के बाद से ही टिकटॉक ने गूगल प्ले स्टोर और आईफोन एप स्टोर से अपने एप को हटाना शुरू कर दिया है।

नहीं करते किसी का डाटा शेयर
TikTok इंडिया के हेड निखिल गाँधी ने ट्वीट करते हुए कहा “भारत सरकार द्वारा टिकटॉक सहित कुल 59 ऐप्स को प्रतिबंध करने के लिए अंतरिम निर्देश जारी किया है। हम सरकार के आदेश का पालन कर रहे हैं। हमें अपना स्पष्टीकरण देने के लिए संबंधित सरकारी अधिकारियों के साथ मिलने के लिए आमंत्रित किया गया है। टिकटॉक भारत के कानून के मुताबिक यूजर की गोपनीयता और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।”
उन्होने कहा “उन्होंने कहा, टिकटॉक उपभोक्ताओं के डाटा से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी किसी दूसरे देश की सरकार के साथ शेयर नहीं करता है, फिर चाहे वह चीन ही क्यों न हो। उन्होने कहा, अगर भविष्य में टिकटॉक द्वारा किसी भी उपभोक्ता की जानकारी कंपनी से मांगी जाती है, तो उसे किसी भी सूरत में शेयर नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि हम यूजर की गोपनीयता और अखंडता को सर्वाधिक महत्व देते हैं।

72 वर्षीय बुजुर्ग को मोबाइल में गेम खेलने ऐसा लगा चस्का, साइकिल में लगवा डाले 64 स्मार्टफोन।

बॉयकॉट चाइनीज गुड्स समझें, मेड इन इंडिया और मेक इन इंडिया के बीच का फर्क।

भारत में टिकटॉक के 10 करोड़ से अधिक उपभोक्ता
टिकटॉक इंडिया के हेड निखिल गाँधी के मुताबिक भारत में यह एप 14 रिजनल भाषाओँ में उपभ्ध है और भारत में इसके 10 करोड़ से अधिक उपभोक्ता हैं। बता दें कि भारत में मशहूर चाइनीज एप टिकटॉक गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर की टॉप 10 ऐप्स की सूचि में शामिल एप में से एक है। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा बैन की गयी अन्य सभी 59 ऐप्स भी यूजर्स के बीच बेहद पॉपुलर हैं। लेकिन अब गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों से ये सभी ऐप्स हटने लगी हैं। आने वाले कुछ दिनों बाद आपको इन ऐप्स का प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर पर नामो निशान तक नहीं नजर आएगा।

खुफिया एजेंसी ने जारी की 52 संदिग्ध चाइनीज एप्स की लिस्ट देश में #BoycottChina मूवमेंट तेज, पेश है खास रिपोर्ट।

चीन की नई चाल! अपने प्रोडक्ट्स से मेड इन चाइना हटा कर, मेड इन पीआरसी लिखना किया शुरू।

ऐसी महत्पूर्ण खबरों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूलें। 

ऐसी महत्पूर्ण खबरों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *