Education

कोरोना के कारण इस बार कुछ तरह से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, होंगे ये बदलाव।

हर साल की तरह इस बार भी 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की लगभग सभी तैयारियां अब पूरी हो चुकी हैं। हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली में लाल किले पर देश के प्रधानमंत्री ध्वजारोहण समारोह कार्यक्रम को सम्पन्न करेंगे। हालाँकि इस बार कोरोना वायरस के चलते स्वतंत्रता दिवस पर काफी बदलाव भी देखने को मिलेंगे। देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कारण इस बार सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए नई गाइडलाइन बनाई गयी है। आईए जानते हैं कोरोना वायरस के कारण हर बार से कितना अलग होगा इस साल 74वां स्‍वतंत्रता दिवस।

कोरोना के कारण स्वतंत्रता दिवस समारोह पर बदले गए नियम –

* इस साल लाल किले पर आप बच्चों को नहीं देख पाएंगे। कोरोना के कारण सरकार इस प्रकार का कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती है। इस लिए हर वर्ष की तरह इस बार बच्चे प्रधानमंत्री से नहीं मिल पाएंगे।

* इस साल लाल किले से प्रधानमंत्री के संबोधन के वक्त वहां मात्र 250 मेहमान मौजूद रहेंगे। जबकि हर साल इनकी संख्या 900-1,000 के बीच रहती थी।

* प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।

* इस बार के स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाले सभी मेहमानों को मास्‍क पहना अनिवार्य होगा। साथ ही उन्हीं लोगों की इंट्री दी जाएगी जिनका आरोग्य सेतु ऐप का स्टेटस ग्रीन सिगनल दिखा रहा हो।

* कार्यक्रम की सुरक्षा पर नजर बनाए रखने के लिए 300 कैमरे लगाए जाएंगे और इनकी फुटेज पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

* जहाँ हर बार स्‍वतंत्रता दिवस समारोह पर तकरीबन 1000 वीआईप मेहमानों की मौजूदगी रहती थी। वहीं इस बार सिर्फ 250 तक सीमित रहेगी।

* सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना जैसे नियमों का पालन किया जाएगा।

* इस बार का स्‍वतंत्रता दिवस समारोह कई मायनों में खास भी रहेगा। इस बार समारोह में कोविड वारियर्स और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अन्य लोगों को भी बुलाया गया है।

* इस बार लाल किले पर तैनात जवान PPE किट पहने नजर आएंगे। साथ ही जगह जगह हैंड सेनिटाइजर की भी व्यवस्था की जाएगी।

* इस बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में थल सेना, वायुसेना और नौसेना के जवान गार्ड ऑफ ऑनर देंगे, जिसमें करीब 22 जवान और अफसर शामिल होंगे।

* इस बार सेना या पुलिस का बैंड मौजूद नहीं होगा हर साल पुलिस और सेना का बैंड इस जश्न में चार चांद लगा देता है लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा, बैंड का रिकॉर्ड किया वीडियो चलाया जाएगा।

जानिए UAE में होने वाले IPL 2020 में कौन से बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

ऐसी महत्पूर्ण खबरों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूलें। 

ऐसी महत्पूर्ण खबरों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *