Education

रिटायर्ड नेवी ऑफिसर को मारने वाले आरोपियों को मुंबई पुलिस ने किया जमानत पर रिहा।

मुंबई में शिवसेना की दादागिरी थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में शिवसैनिकों ने मुंबई ने एक रिटायर्ड नेवी ऑफिसर की जमकर पिटाई करी। खबरों के मुताबिक रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मदन शर्मा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का एक कार्टून वॉट्सऐप पर फॉरवर्ड किया था। यह बात शिवसैनिकों के गले नहीं उतरी और पहले तो उन्होने रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मदन शर्मा को फोन पर धमकियां दी। मदन शर्मा को धमकियां देने के कुछ देर वॉट्सऐप पर उद्धव ठाकरे का कार्टृन फॉरवर्ड करने से बोखलाए शिव सैनिक रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मदन शर्मा के घर के बाहर ही पहुंच गए उनको फोन कर बाहर बुलाया और इसके बाद उनकी जम कर पिटाई की। इस घटना का पूरा वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हालाँकि महराष्ट्र पुलिस ने रिटायर्ड नेवी ऑफिसर को पीटने वाले सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन इसके कुछ देर बाद ही इन सबको जमानत दे दी गयी।

रिटायर्ड नेवी ऑफिसर
courtesy google

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को मिली जमानत
रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मदन शर्मा की सरेआम उनके घर के बाहर पिटाई करने वाले शिवसैनिकों को मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार हुए इन आरोपियों में शिवसेना की कांदिवली यूनिट के शाखा प्रमुख कमलेश कदम और कुछ अन्य साथी शामिल थे। लेकिन इन सभी की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया।

CCTV में रिकॉर्ड हुआ मामला
रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मदन शर्मा पर हुए दिन दहाड़े हमले का वीडियो वहां मौजूद CCTV में रिकॉर्ड हो गया था। इस फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग मदन शर्मा की सोसायटी के बाहर आते हैं। थोड़ी ही देर में मदन शर्मा भी अपने घर से बहार निकल कर सोसायटी के गेट से बाहर पहुंचते हैं। उनके बाहर पहुंचते ही मौके की फिराक में खड़े शिवसेना की कांदिवली यूनिट के शाखा प्रमुख कमलेश कदम और अन्य साथी रिटायर्ड नेवी ऑफिसर पर हमला बोल देते हैं। मदन अपनी जान बचाने के लिए वापस अपने घर की तरफ भागते हैं। लेकिन शिवसेना के ये लोग मदन को घर पहुंचने से पहले ही पकड़ लेते हैं और उन्हें बुरी तरह से मारते हुए सोसायटी गेट से बाहर ले जाते हैं।

इस घटना में बुरी तरह से घायल हुए 65 वर्षीय रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मदन
इस पूरे घटना क्रम के दौरान 65 वर्षीय मदन शर्मा को काफी गंभीर चोट आयी हैं। हमलावरों ने उनकी आँख और मुँह पर गंभीर घाव दिए हैं। इसके अलावा उनके पीठ और पेट में चोट आयी है। घटना से छुब्ध होकर रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मदन का कहना है कि “मैंने अपनी पूरी जिंदगी देश के लिए काम किया है। इस तरह की सरकार का अस्तित्व नहीं होना चाहिए”

कंगना ने कहा शर्मनाक
इस पूरे मामले पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्ववीट कर इस घटना को शर्माक बताया। ज्ञात हो की हाल ही में मुंबई BMC ने अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस को अतिक्रमण के अंदर बता कर उस पर बुलडोजर चलवाया था। अभिनेत्री ने इस कार्यवाही पर एक बार फिर मुंबई की तुलना POK से की थी। साथ ही उन्होंने BMC और उसकी टीम की तुलना बाबर से की थी। बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से भी कंगना रनौत और महराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है।

अक्षय भी करते हैं गोमूत्र का सेवन, जानिए गोमूत्र सेवन करने के जबरदस्त लाभ।

ऐसी महत्पूर्ण खबरों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूलें। 

ऐसी महत्पूर्ण खबरों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *