Education

मेरा प्रिय मित्र पर 10 लाइन निबंध – 10 lines on my best friend in hindi.

10 lines on my best friend in hindi…नमस्ते प्यारे क्षात्रों आज हम सीखेंगे मेरा प्रिय मित्र पर 10 लाइन निबंध लिखने का तरीका। अक्सर स्कूल में होने वाली परीक्षाओं में इस प्रकार का निबंध पूछ लिया जाता है। इसलिए आपको पहले से ही इस प्रकार के निबंध की तैयारी करके रखनी चाहिए। बच्चों हमारे जीवन में दोस्तों की बहुत अहमियत होती है। बिना दोस्ती सब सुना-सुना लगता है। हम जिस प्रकार के दोस्त बनाते हैं उनका असर कहीं न कहीं हमारे जीवन में भी पड़ता है। इसलिए यह बहुत जरूरी होता है कि हमेशा अच्छे और नेक दिल स्वभाव वाले लोगों से ही दोस्ती करनी चाहिए। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को दोस्त बनाने से पहले अच्छी तरह से जाँच परख लेना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ लोग आपको ऐसे भी मिलेंगे जो सिर्फ अपना मतलब साधने के लिए आपसे दोस्ती करेंगे। इसलिये ऐसे लोगों से दोस्ती करने से बचना चाहिए। आईये जानते हैं परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए मेरा प्रिय मित्र पर 10 लाइन निबंध (10 lines on my best friend in hindi) लिखने का सही तरीका।

प्रिय मित्र पर 10 लाइन निबंध
courtesy google

मेरा प्रिय मित्र पर 10 लाइन निबंध – 10 lines on my best friend in hindi.

  1. मेरे प्रिय मित्र का नाम राहुल है।
  2. राहुल बहुत ही नेक दिल इंसान है
  3. वह सभी की मदद करने के लिए हमेशा ततपर रहता है
  4. राहुल की गिनती स्कूल के अव्वल दर्जे के क्षात्रों में होती है।
  5. राहुल का घर मेरे घर के पास ही है।
  6. हम दोनों एक ही विद्यालय में पड़ते हैं।
  7. हम दोनों साथ में विद्यालय जाते हैं और साथ में ही घर आते हैं।
  8. राहुल को खेल कूद बहुत पसंद है।
  9. वह पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल के अन्य सभी कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है।
  10. राहुल हमारी कक्षा का मॉनिटर भी है।

ये भी पढ़ें –

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *