Health

माहवारी के दौरान महिलाओ को क्यों होता है दर्द ?

माहवारी (पीरियड्स) महिलाओ को हर माह आती है माहवारी के दौरान महिलाओ को दर्द होता है परन्तु कुछ महिलाओं को दर्द न के बराबर ही होता है अगर माहवारी मैं दर्द कम होता है तो ये तो आम बात है परन्तु माहवारी के दौरान ज्यादा दर्द हो तो ये चिंता का विषय है कुछ महिलाओ का दर्द इतना ज्यादा बड़ जाता है की उनको दवाई या इंजेक्शन लगाने तक की नौबत आ जाती है.

  • जब महिलाओ को पीरियड्स होते हैं तो उस दौरान महिलाओ के कमर और पेट के निचले हिस्से मैं दर्द होता है पीरियड्स के दौरान या पीरियड्स की डेट आने से पहले महिलाओ को इस दर्द का सामना करना पड़ सकता है.
  • माहवारी के समय में कम दर्द होना सामान्य हैं परन्तु ज्यादा दर्द होता है तो यह एक चिंता का विषय बन सकता है. कई महिलाओ का तो ये दर्द इतना बड जाता है की उनको इंजेक्शन या दवाइयों का सहारा लेना पड़ता हैं अगर पीरियड्स में बहुत दर्द रहता है तो इसे अनदेखा न करें.
  • जिन महिलाओ या लड़कियों को पीरियड्स रेग्युलर नहीं होते उनको भी इस दर्द का सामना करना पड़ सकता हैं इसके अलावा हैवी ब्लीडिंग होने पर भी दर्द बढ़ जाता है. इन दिनों में, प्रोस्‍टेग्‍लैडिंस का स्‍त्राव होने लगता है जिस वजह से दर्द होता है.
  • माहवारी के समय गर्भाशय की मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं ताकि उसमें मौजूद सारी गंदगी साफ हो जाए. बहुत सी महिलाओं को इस दौरान सिर दर्द और भारीपन की भी शिकायत हो जाती है.
  • माहवारी के दिनों में ओमेगा 3 फैटी एसिड और इससे भरपूर चीजें खाने से फायदा होता है. इसके अलावा उन चीजों को खाना भी फायदेमंद होता है जो विटामिन ई से भरपूर होती हैं.

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

4 thoughts on “माहवारी के दौरान महिलाओ को क्यों होता है दर्द ?

  • Тhankfulness to my father who sаted too me regarding this website, this webpaցe is genuinely remarkable.

    Reply
  • I am not positive the place you are getting your info, however great topic.
    I needs to spend a while finding out more or figuring out more.
    Thanks for wonderful information I used to be on the lookout for this information for my mission.

    Reply
  • Interesting blog! Is your theme custom made or did you download it from somewhere?
    A theme like yours with a few simple adjustements would
    really make my blog stand out. Please let me know where you got your design. Thanks

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *